ऑफिस या स्कूल जाते समय अक्सर टिफिन पैक करने के लिए घरों में एल्युमिनियम फॉयल इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं आपने यह भी देखा होगा कि जब भी आप बाजार से कुछ भी खाने की चीज खरीदते हैं तो दुकानदार उसे एल्युमिनियम फॉयल में ही पैक करके देते हैं। दरअसल, खाने को लपेटने के लिए एल्युमिनियम का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, ताकि खाना ज्यादा समय तक गर्म और ताजा रह सके।
#Aluminiumfoil #Sideeffects